ADANI GROUP DEAL :- अडाणी समूह का बड़ा दांव, इन दो कंपनियों को खरीदा

ADANI GROUP DEAL :- अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अडाणी पावर (Adani Power) ने सोमवार को इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनियों एसपीपीएल और ईआरईपीएल में 609 करोड़ रुपये में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने सात जून, 2022 को 100 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदने को लेकर दो कंपनियों सपोर्ट प्रोपर्टीज प्राइवेट लि. (SPPL) और एटरनस रियल एस्टेट प्राइवेट लि. (EREPL) के साथ समझौते किये थे। अडाणी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘एसपीपीएल और ईआरईपीएल में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है।


इतनी लगी लागत

सपोर्ट प्रोपर्टीज के अधिग्रहण के लिए लेनदेन लागत 280.10 करोड़ है, जबकि एटरनस रियल एस्टेट के लिए 329.30 करोड़ है। सपोर्ट प्रॉपर्टीज और इटरनस रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधि कारोबार से जुड़ी हैं। कंपनियों ने अभी तक अपना परिचालन (Operation) शुरू नहीं किया है। भारत में भी इनकी मौजूदगी है।

ADANI GROUP DEAL

 

इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज स्थापित

सपोर्ट प्रॉपर्टीज 2 नवंबर, 2007 को निगमित हुई थी, जबकि एटरनस रियल एस्टेट की स्थापना उसी वर्ष 24 दिसंबर को हुई थी। दोनों कंपनियों का अधिग्रहण कर अडाणी पावर ने इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज स्थापित करने की योजना बनाई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर अडानी पावर का शेयर (Adani Power Share Price) मंगलवार को 2.50% की तेजी के साथ 254.45 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.