अडानी ग्रुप का यह शेयर 37 रुपये से बढ़कर ₹2279 का हुआ, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹61 लाख
Adani group multibagger stock | Adani group stock
Adani group multibagger stock: अडानी ग्रुप (Adani group) के शेयरों की इन दिनों खूब चर्चा है. दरअसल बात ये है की अभी के समय अडानी ग्रुप के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. उन्ही शेयरों में से एक है अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy share) के शेयर. अडानी ग्रीन के शेयर पिछले तीन साल में 37.40 रुपये से बढ़कर 2279 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 6,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
अडानी ग्रीन शेयर प्राइस
अडानी ग्रुप का यह शेयर पिछले एक महीने से बिकवाली के दबाव में है. पिछले एक महीने में, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत लगभग ₹28,000 से गिरकर ₹2279 के स्तर पर आ गई है. इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि, स्टॉक ने साल-दर-साल या 2022 में भारी रिटर्न दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत ₹1347 के स्तर से बढ़कर ₹2279 के स्तर पर पहुंच गई है, जो 2022 में लगभग 70 प्रतिशत चढ़ गई है. पिछले छह महीनों में भी यह करीब 70 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में अडानी के इस शेयर ने अपने निवेशकों को 75 फीसदी रिटर्न दिया है.
17 मई 2019 को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत एनएसई पर 37.40 रुपये पर बंद हुई थी. अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत अब ₹2279 पर आ गई है। यानी इस दौरान करीब 3 साल में अडानी के इस शेयर ने 61 गुना ज्यााद रिटर्न दिया है.
निवेशक को मालामाल किया
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस अडानी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इस अवधि में ₹1 लाख ₹80,000 में बदल जाता, जबकि यह YTD में ₹1.70 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले अडानी ग्रुप के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह आज ₹1.75 लाख हो जाता. वहीं, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹37.40 के हिसाब से ₹ 1 लाख का निवेश किया होता और इस अवधि तक अपने निवेश को बनाए रखता तो यह ₹1 लाख आज ₹61 लाख हो गया होता.
अडानी ग्रीन एनर्जी का वित्तीय स्थिति
मार्च 2022 में कंपनी का Total Revenue YOY 47.59% से बढ़कर 1.46T cr हो गया है और Net Income YOY 18.47% बढ़कर 121Cr हो गया है. यानि की कंपनी के फाइनेंस Report पिछले 3 Quarter के मुकाबले मार्च में काफी अच्छा देखने को मिला है.
Pingback: Upcoming Dividend :- फार्मा कंपनी को Q4 में 894.6 करोड़ का Profit, कंपनी देगी 1500% का Dividend - Earn Money Hindi Share Market
Pingback: 25 रुपये से 11000 के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बने 4.5 करोड़ रुपये - Earn Money Hindi Share Market