Deepak Fertilisers: एक साल में 150% रिटर्न, क्या अब भी इस शेयर में बचा है दम, जानिए एक्सपर्ट की राय

Deepak Fertilisers: दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन ने पिछले 1 साल की अवधि में निवेशकों को 150 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले 1 साल में शेयर बाजार की बात करें तो nifty50 ने निवेशकों को 16 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. दीपक फर्टिलाइजर के शेयरों ने 52 हफ्ते का उच्च स्तर छूने के बाद अब कंसोलिडेशन की प्रक्रिया शुरू की है.

deepak-fertilisers-share-price
deepak-fertilisers-share-price

पिछले 19 अप्रैल 2022 को दीपक फर्टिलाइजर के शेयर ₹725 के लेवल पर पहुंच गए थे. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर टेक्निकल पैरामीटर्स पर देखें तो दीपक फर्टिलाइजर के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है.

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि तकनीकी संकेतकों के हिसाब से छोटी अवधि में Deepak Fertilisers के शेयरों में और तेजी दर्ज की जा सकती है. एक्सपर्ट का मानना है कि दीपक फर्टिलाइजर (Deepak Fertilisers) के शेयरों में जल्द ही ₹895 का टारगेट देखा जा सकता है.

दीपक फर्टिलाइजर एक हाई बीटा स्टॉक है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में Deepak Fertilisers का मार्केट कैप 7800 करोड़ रुपए है. पिछले 1 महीने में दीपक फर्टिलाइजर के शेयर में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. छह महीने की बात करें तो दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन के शेयरों से निवेशकों को 60% रिटर्न मिला है.

2 thoughts on “Deepak Fertilisers: एक साल में 150% रिटर्न, क्या अब भी इस शेयर में बचा है दम, जानिए एक्सपर्ट की राय

Leave a Reply

Your email address will not be published.