SIP घर बैठे हर माह मिलेंगे 50 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम

SIP INVESTMENT:- अगर आप आपके पास नौकरी नहीं है या फिर आप एक नौकरी पेशा में हैं। ये खबर आपके लिए है आज के दौर में सभी ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे घर बैठे पैसे मिलते रहें। आपके लिए एक ऐसी ही स्कीम है जो आपको घर बैठे मालामल (rich sitting at home)कर देगी।

Mutual fund investments

अगर आपको 50 हजार रुपये से अधिक कमाना है तो ये जानकारी आपरे लिए काफी फायदेमंद(quite beneficial) होने जा रही है, तो जल्‍द परिवार (family)के किसी भी शख्‍स के नाम को ध्यान में ऱखकर निवेश शुरू करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इनवेस्‍ट(Invest) आप खुद के नाम पर भी कर फायदा उठा सकते हैं।

बैंकों का औसतन ब्याज दर

फिलहाल बैंकों की औसतन ब्‍याज दर 5 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुकी है। इसके और नीचे जाने की संभावना नहीं बन रही है। इस हिसाब से हर महीने की बात करें तो 50 हजार रुपये के ब्‍याज को लेकर आपके पास एक करोड़ रुपये का फंड होना अहम माना जाता है। इस फंड को ध्यान में ऱखकर आपको एसआईपी में निवेश करने के बाद फायदा मिल सकता है।

 

उदाहरण के तौर पर आपकी उम्र 30 साल होना जरुरी माना जाता है। इस समय अपने या पारिवारिक सदस्‍य के नाम को ध्यान में ऱखकर 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) करना शुरू करना जरुरी होता है। एसआईपी में आपको लगभग 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिल सकता है जो काफी ज्यादा अधिक होता है।

कितना करना पड़ेगा निवेश

30 साल मंथली 3500 रुपये जमा करने की बात करें तो आप 12.60 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस पर अगर सालाना 12 प्रतिशत का एवरेज रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। 30 साल पूरे होने के बाद आपके पास 1.23 करोड़ का फंड पूरा हो जाता है।

 

कैसे कमाए 50 हजार प्रति महीने

1.23 करोड़ रुपये के फंड के साथ आप 5 प्रतिशत सालाना के हिसाब वाले तौर पर ब्‍याज की कैलकुलेशन कर सकते हैं तो ये सालाना 6 लाख रुपये पहुंच जाता है। इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम होना शुरु हो जाती है।

 

Best Mutual Fund For Long-term

SBI स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड की बात करें तो पिछले कुछ सालों में 20.04 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। वहीं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड स्कीम को देखा जाए तो 18.14 प्रतिशत और इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.54 प्रतिशत का रिटर्न मिल जाता है।

कैसे करें निवेश?

 

तो यदि आपको इतना रिटर्न मिल जाता है तो महीने के 50 हजार से ज्यादा भी मिल सकता है जो काफ़ी फायदेमंद हो सकती है। तो आज से ही आप Upstox या Angel Broking में अपना Free Demat Account Open करके अपना SIP शुरू कर सकते हैं।

 

One thought on “SIP घर बैठे हर माह मिलेंगे 50 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published.