Home Business Ideas :- घर बैठे शुरू करें ये 4 Business होगी बंपर कमाई

Home Business Ideas:- भारत मे अभी के समय में बहुत से लोग अब जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु(Business) करना चाहता है लेकिन उनके सामने यह 4 सवाल होते है जिनका उन्हे जवाब मालूम नहीं होता है –

  • Business कैसे शुरू करें ?
  • आखिर कौन सा Business करना सही रहेगा?
  • Business करने में कितनी लागत यानि की कितनी पूंजी लगेगी?
  • अपने Business को सफल अकिसे बनाये?

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए ही है. क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन 4 सबसे सफल बिज़नेस Business Ideas की List देने वाला हूँ जो मार्केट मे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और जिन्हें आप low Investment के साथ शुरू कर सकते है. साथ ही आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं.

 

Small Business Ideas | Home Business Ideas | Business Ideas In Hindi

 

Best Business Ideas In Hindi के बारे में जानने से पहले आपको बता दें की किसी भी Business को यदि आप करते हैं तो वो एक दम से सफल ही नहीं हो जाता है तो इसलिए यदि आप किसी भी Business को शुरू केरते हैं तो उसके बारे में पहले अच्छे से जान ले और फिर उसको शुरू करें . साथ ही उसपर आप निरंतर काम करते रहें आपका Business जरुर Success होगा.

Top 4 Business Ideas In Hindi 

Top 4 Business Ideas In Hindi 

1. Bakery Business (बेकरी)

Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है. इसको शुरु करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है. साथ ही आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं.

आप Bread, Tosts, Biscuits आदि बनाकर या होलसेलर से खरीद कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं. साथ ही आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं.

सामान्य तौर पर व्यक्ति को सुबह Bread या Tost की जरुरत होती है तो अगर आप अपने Workers को किसी तय एरिये में भेज कर इसकी डिलीवरी करवाते है तो बिक्री ज्यादा हो सकती है और Growth भी.

और धीरे धीरे जब आपका Business बड़ा हो जाये तो आप इसे Online भी ले जा सकते हैं इसके लिय आपको एक Blog या Website बनानी है और उसके मदद से लोगों से Order लेना है.

2.  Health Club 




जिन्दगी में Healthy और Fit होना अपने आप में एक अचीवमेंट है – जिसे आप अपना बिज़नेस भी बना सकते है.

जी हाँ ! आप इससे जुड़े Clubs जैसे –

  • Yoga Classes
  • Karate Classes
  • Fitness Club

खोल कर अपना Business कर सकते है| इसमें आपके पास 2 चीजे होनी चाहिये –

  1. पहला किसी Fitness Filed में अच्छा अनुभव.
  2. एक अच्छी जगह जहाँ पर 20 से 50 Fitness Activity कर सके.

अब इसमें आप Expert बनने के लिए कोई अच्छा सा Course कर सकते है और किराए पर कोई जगह या क्लब ले सकते है या इसे आप अपने Home से भी स्टार्ट कर सकते हैं.

जिसके बाद बहुत ही कम Instruments के साथ आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है और एक अच्छी खासी Monthly Income Generate कर सकते है.

 

3. आचार बनाने का Business 




यदि आप अपने मौहले या Town में देखेंगे तो ज्यादा टार लोगों को आचार बहुत पसंद होता है तो इसे भी आप Business के मौके के तौर पर ले सकते हैं. ज्यादातर लोगों को स्वादिष्ट आचार बनाने नहीं होता है.

यदि आप उन्हें स्वादिष्ट आचार बनाकर देंगे तो वो आपके परमानेंट ग्होराहक बन सकते हैं. तो आप इसे Business की तरह ले सकते हैं और हर एक प्रकार के आचार का Buisness आप घर बैठे अपने किचन से शुरू कर सकते हैं.

इस Business को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना होगा. आप इसे 50k या 1 लाख रुपया से शुरू कर सकते हैं.

4. Incense Stick Business (अगरबत्ती का बिजनेस)




अगरबत्ती का बिज़नेस कम लागत एवं आधिक लाभ वाले Business में काफी अच्छा Option है. अगरबत्ती एक ऐसा Product है, जो लगभग सभी तरह के धर्म के लोग उपयोग करते है.

यदि आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है, तो आप Internet पर देख कर सीख सकते है| अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही कम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा.



तो दोस्तों मैंने आपको यहाँ 4 Best Business Ideas बताया है जिसे आप अपने घर से शुरू आकर सकते हैं साथ में इन Business को करने में आपको बहुत ज्यादा Fund की जरुरत नहीं होती है. 

तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों या जिन लोगों को Business Ideas के बारे में जानकारी चहिये उन्हें शेयर कर सकते हैं. साथ ही ऐसे ही जानकारी हमेशा पाने के लिए earnmoneyhindi.com को फॉलो जरुर करें.

धन्यवाद !

5 thoughts on “Home Business Ideas :- घर बैठे शुरू करें ये 4 Business होगी बंपर कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.