LIC IPO GMP: एलआईसी के इन्वेस्टर्स को लगेगा चूना? अलॉटमेंट से पहले इतना गिरा GMP
एलआईसी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (LIC IPO) 04 मई को खुलने के बाद 09 मई को बंद हो चुका है. अब कल यानी गुरुवार को इसके शेयर अलॉट (LIC Share Allotment) होने वाले हैं. हालांकि शेयरों के अलॉटमेंट के ठीक पहले आईपीओ के इन्वेस्टर्स के लिए एक बुरी खबर है. ग्रे मार्केट में एलआईसी के प्रीमियम (LIC GMP) में भारी गिरावट आई है और यह पहली बार जीरो से भी नीचे चला गया है. जीएमपी में आई भारी गिरावट से इस बात का डर बढ़ गया है कि एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं और इसमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर पहले दिन ही नुकसान में जा सकते हैं.
LIC IPO GMP | LIC IPO GMP TODAY
अभी इतना है ग्रे मार्केट प्रीमियम
टॉप शेयर ब्रोकर (Top Share Broker) के आंकड़ों के अनुसार, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (LIC Grey Market Premium) शून्य से 10 रुपये नीचे है. इसका मतलब हुआ कि ओपन मार्केट में एलआईसी का शेयर 10 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकता है. हालांकि आईपीओ वॉच (IPO Watch) पर अभी भी एलआईसी आईपीओ का जीएमपी पॉजिटिव बना हुआ है. आईपीओ वॉच पर अभी इसका जीएमपी 10 रुपये है. एक समय एलआईसी आईपीओ का जीएमपी 92 रुपये तक चला गया था.
इक्विटी मार्केट में कमजोर सेंटिमेंट का असर नई कंपनियों की लिस्टिंग से जुड़ी संभावनाओं को प्रभावित कर रहा है. LIC भी इससे अलग नहीं है. ग्रे मार्केट प्रीमियम पर गौर किया जाए तो संकेत मिलता है कि कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से भी नीचे हो सकती है. LIC की लिस्टिंग अगले मंगलवार को हो सकती है और ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर के भाव में यह गिरावट निवेशकों की चिंताएं बढ़ा सकती है जो पहले से शेयर बाजार में कमजोर रुख की वजह से काफी परेशान हैं.
दीपम सचिव तुहिन कांत पाण्डेय ने सोमवार को सूचित किया कि LIC IPO का अलॉटमेंट 12 मई को हो सकता है. कंपनी की लिस्टिंग 17 मई को होगी.
GMP में इस वजह से आई गिरावट
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले डीलर्स का कहना है कि बड़े निवेशकों के इस आईपीओ में कम भागीदारी और मार्केट सेंटिमेंट के फीका होने से LIC की लिस्टिंग से जुड़ी संभावनाओं पर असर पड़ा है.
Read More:-
Power Grid समेत ये 4 शेयर छोटी अवधि में दे सकते हैं आपको 77% रिटर्न, जानिए क्या है वजह?
एक साल में 150% रिटर्न, क्या अब भी इस शेयर में बचा है दम, जानिए एक्सपर्ट की राय
इस रेट पर हो सकती है लिस्टिंग
ग्रे मार्केट या अनॉफिशियल मार्केट में LIC के शेयर का भाव कंपनी के इश्यू प्राइस से 20 रुपये डिस्काउंट पर अवेलेबल है. यह रिटेल निवेशकों को मिले 45 रुपये के डिस्काउंट से महज 25 रुपये ज्यादा है.
आईपीओ को इतना मिला था सब्सक्रिप्शन
देश के सबसे बड़े आईपीओ को Bidding के लिए तय आखिरी दिन तक कुल 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे ज्यादा 6.12 गुना, इसके बाद कर्मचारियों के कोटा में इस पब्लिक ऑफर को 4.4 गुना, HNI और QIB कोटा में दो गुना से ज्यादा और रिटेल कैटेगरी में दोगुना से थोड़ा कम सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.
Pingback: LIC IPO Share Allotment: आज अलॉट होंगे एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें अपना Allotment Status - Earn Money Hindi IPO
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.