Multibegger Stocks :- प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी ने लोगों को करोड़पति बनाया, 1 लाख रुपये के बन गए 8 करोड़ से ज्यादा

Multibegger Stocks:- आज हमलोग एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें पिछले कुछ ही सालो में लोगों को निवेश पर बम्फर Return बना कर दिया है. कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में 70,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है.

 

इस Multibegger Stocks का नाम है Astral लिमिटेड , इस शेयर में निवेशको को काफी मोती कमाई हुई है. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,524.95 रुपये है. वहीं,  एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1,609.75 रुपये है.

 

Multibegger Stocks In India | Multibegger Stock In 10 Year

 

1 लाख रुपये के बन गए 8.8 करोड़ रुपये

 

Multibegger Stock In India

एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 13 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1.98 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 3 जून 2022 को एनएसई में 1746 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 70,000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है. अगर कोई व्यक्ति 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.81 करोड़ रुपये होता है.

 

10 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 69 लाख रुपये

एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 8 जून 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 25.33 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 3 जून को 1746 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर कोई व्यक्ति 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 69 लाख रुपये के करीब होता. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में 350 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

 

Astral Limited Share Price

 

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 20रु गिरकर 1746रु पर बंद हुआ है, और यदि देखा जाय तो पिछले 1 महीने में इस शेयर में 13.53% की गिरावट दर्ज हुई है. इस कंपनी का मार्किट कैप 35 हजार करोड़ से ऊपर है और साथ में इसका PE ration 72 पर है. इस शेयर में निवेशकों को 2007 से अब तक में 31,246.50% तक का Return मिल चूका है.

 

यानि यदि देखा जाये तो ये शेयर पिछले 15 साल में निवेशकों को करोडपति बना दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.