Bihar: लोगों के लिए आदर्श बनी ग्रेजुएट चायवाली , दोस्तों की मदद से शुरू किया था स्टार्टअप

Graduate Chaiwali: इन दिनों पटना की एक चायवाली काफी सुर्खियों में है. प्रियंका गुप्ता नाम की ये लड़की बीएचयू से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद प्रियंका ने जिस काम को अपना प्रोफेशन चुना है उसने उसे सुर्खियों में ला खड़ा किया


Graduate Chaiwali

Graduate Chaiwali: इन दिनों पटना की एक चायवाली काफी सुर्खियों में है. प्रियंका गुप्ता नाम की ये लड़की बीएचयू से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद प्रियंका ने जिस काम को अपना प्रोफेशन चुना है उसने उसे सुर्खियों में ला खड़ा क

पटना में बड़ा चायवाली का क्रेज

पटना के वीमेंस कॉलेज के पास लगने वाला एक टी स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. वजह भी खास है. क्योंकि इसे कोई लड़का नहीं चला रहा बल्कि एक लड़की चला रही है. पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने इसे हाल ही में शुरू किया है. महिला कॉलेज के पास टी स्टॉल होने की वजह से लड़कियां प्रियंका की चाय पीने चली आती हैं.

 

ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता चला रही टी स्टॉल

प्रियंका के लिए ये काम आसान नहीं था. टी स्टॉल से पहले प्रियंका का सपना कुछ और ही था. ग्रेजुएशन के बाद प्रियंका ने कंपटीशन एग्जाम की तैयारी शुरू की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच उसकी नजर मैनेजमेंट कर चाय बेचने वाले प्रफुल्ल बिलौर के एक वीडियो पर गई. प्रियंका को लगा कि जब मैनेजमेंट की पढ़ाई करके लोग चायवाला बन सकते हैं तो वो चायवाली क्यों नहीं बन सकती हैं.

 

प्रियंका के पापा भी हैं बिजनेसमैन

प्रियंका ने पटना आकर चायवाली बनने का फैसला लिया. लेकिन प्रियंका को पता था कि परिवार वाले इस बात पर राजी नहीं होंगे. हलांकि प्रियंका के पिता बिजनेसमैन हैं. प्रियंका का एक भाई अपने पिता के काम में हाथ बंटाता है और दूसरा भाई अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर रहा है.

 

बैंक ने लोन देने से किया इंकार, दोस्तों ने की मदद

प्रियंका का चायवाली बनने के फैसले के बाद से प्रियंका ने सबसे पहले पटना में चाय के बाजार का सर्वे किया. किस तरह की चाय लोग पसंद करते हैं. चाय बेचने का लोकेशन क्या हो सकता है. एक दिन में चाय की रेवेन्यू क्या होगी. इसके बाद प्रियंका ने लोन के लिए बैंक का दरवाजा खटखटाया. प्रियंका बैंक से मात्र 50 हजार लोन चाहती थी. लेकिन बैंक ने मना कर दिया. बाद में प्रियंका ने अपने दोस्तों की मदद से पैसे इकट्ठा किए और अपने मिशन में जुट गई. हलांकि इस बात की पूरी जानकारी प्रियंका ने अपने परिवार को अब तक नहीं दी थी.

 

 

One thought on “Bihar: लोगों के लिए आदर्श बनी ग्रेजुएट चायवाली , दोस्तों की मदद से शुरू किया था स्टार्टअप

  • May 4, 2022 at 9:51 pm
    Permalink

    Heya just wanted to give you a quick heads up and let you know a few of the pictures aren’t loading
    correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue.

    I’ve tried it in two different web browsers and both show the
    same results.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.