₹100 पर जा सकता है यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया बड़ा दांव, अभी बेहद सस्ते में मिल रहा स्टॉक

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर 90 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं. अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में एनएसई पर यह अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल 107.55 रुपये  पर चढ़ने के बाद से लगातार बिकवाली के दबाव में हैं. पिछले हफ्ते यह शेयर करीब 7 प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा. शुक्रवार को राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक ₹83.55 प्रति शेयर का बंद हुआ था. यह प्राइस इसके 52-सप्ताह के हाई ₹107.55 के स्तर से 22 प्रतिशत से ज्यादा कम है. हालांकि, शेयर बाजार के जानकार साउथ इंडियन बैंकिंग शेयरों (Banking stock) में इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-

 

Rakesh Jhunjhunvala Protfolio Stock Target Price

 

₹100 तक जा सकता है शेयर

Federal Bank के शेयरों पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “यह बैंकिंग स्टॉक चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है। यह वर्तमान में ₹83 से ₹90 रेंज में कारोबार कर रहा है. हालांकि, एक बार यह ₹90 से ऊपर का ब्रेकआउट देता है तो इसमें अत्यधिक तेजी देखी जा सकती है और शेयर अल्पावधि में ₹98 से ₹100 तक जा सकता है.

 

राकेश झुनझुनवाला फेडरल बैंक में हिस्सेदारी

Q4FY22 के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस दक्षिण भारत बैंक में हिस्सेदारी है।. राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास संयुक्त रूप से 2,10,00,000 फेडरल बैंक के शेयर या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि राकेश झुनझुनवाला के पास व्यक्तिगत क्षमता में 5,47,21,060 या 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तो, झुनझुनवाला दंपति के पास 7,57,21,060 फेडरल बैंक के शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

One thought on “₹100 पर जा सकता है यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया बड़ा दांव, अभी बेहद सस्ते में मिल रहा स्टॉक

Leave a Reply

Your email address will not be published.