शेयर मार्केट क्या है इसमें निवेश कैसे करें?
Share Market Kya Hai? यदि आप भी Share Market Kya Hai In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल निश्चित हो कर इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकी इस लेख में आपको Share Market In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
आज के समय में यदि आप भी अपनी Savings पर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो कई तरीके मौजूद है जिसमें Share Market,Mutual Funds,FD एक बेहतरीन तरीका है। लेकीन यदि बात आती है Share Market की तो बहुत से लोग अभी भी आपको कहेंगे की ये एक जुआ बाजार भी कहते हैं, यहां लोगों का पैसा डूब जाता है। लेकीन सच्चाई ये बिलकुल भी नहीं है। अक्सर नये लोग Stock Market In Hindi में बिना रिसर्च के ही पैसा लगा देते हैं जिससे आगे चल कर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है।
तो यदि आप भी Share Bajar में पैसों से पैसे बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसको अच्छे से जान लीजिए जैसे :- Share Market Kya Hai? What Is Stock Market In Hindi? Share Market काम कैसे करता है? Share Buy And Sell कैसे करें? इसके अलावे भी कई Points है जिसे आपको अच्छे से समझना चाहिए। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हमलोग जानते हैं की शेयर बाजार क्या है? What Is Share Market In Hindi?
शेयर बाजार क्या है? What Is Stock Market In Hindi?

Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से BSE और NSE पर लिस्टेड companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने बहुत सारे पैसे गवा भी देते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा है चलिए इसे हमलोग आगे Details में जानते हैं।
जैसे आप कोई Business शुरू करते हैं तो यदि आपका Business अच्छा परफॉर्मेंस करता है तो आपको काफी मुनाफा होता है लेकीन यदि आपका Business सही तरीके से परफॉर्मेंस नहीं करता है तो आपको Loss होता है। ठीक उसी प्रकार से यदि आप किसी भी Companies के Share को खरीद लेते हैं तो आपको Profit होगा या Loss होगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आप जिस कम्पनी के Share खरीदें हैं उनका परफॉर्मेंस आगे कैसा रहेगा।
यानी की कहने का मतलब है कि Share Market भी एक Business ही है इसमें भी Business की तरह आपको Loss या Profit हो सकता है। इसलिए किसी कंपनी के Share खरीदने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
शेयर का हिन्दी Meaning होता है – हिस्सा। यानी की यदि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद रहे हैं इसका मतलब ये है की आप उस कंपनी के हिस्सा खरीद रहे हैं।
जैसे मान लेते हैं की A कंपनी का Total शेयरों की संख्या है 100 और आपने इसके 10 Share खरीद लिया है यानी आप A कंपनी के 10% हिस्से के मालिक बन चुके हैं। अब आपको Profit होगा या Loss के कंपनी के आगे की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी।
अब बात आती है की Share Market में कोई कंपनी क्यों आती है और इसका प्रोसेस क्या है? तो चलिए हमलोग इसे Details में जानते हैं।
मान लेते हैं की किसी कंपनी को अपने Business बढ़ाने के लिए 10 लाख रूपया की जरूरत है तो वो कंपनी Share Market में अपने Share को Sell करके 10 लाख रूपया आसानी से ले सकती है।
अब आपके मन में जरूर आया होगा की कंपनी बैंक से लोन या ऋण क्यों नहीं लेगी तो ये आपको भी पता होगा की बैंक से ऋण लेने के बाद कितना ब्याज देना होता है। इस लिए कंपनी बैंक के पास नहीं जाकर Share Market से पैसे लेना उचित समझती है।
एक बार यदि कोई कंपनी Stock Market में List होने का मन बना लेती है तो इसके लिए सबसे पहले उसको SEBI (Security Exchange Board Of India) के पास जाना पड़ता है और कंपनी की सारी Details उनको देनी पड़ती है।
अब यदि कंपनी को SEBI Verify करके Approval दे देती है तो इसके बाद कंपनी Share Market में List हो सकती है।
कंपनी को List करने से पहले उसके Share Price का निर्धारण करना पड़ता है। यानी कंपनी को 10 लाख रूपया जुटानी है तो 100 के Price पर 10,000 Share निकालनी पड़ेगी इसी को IPO भी कहा जाता है।
IPO यानी Initial Public Offering:- जब कोई कंपनी पहली बार Share Market में List होती है और अपना Share Sell करके मार्केट से पैसे जुटाती है तो इस पूरी प्रक्रिया को IPO कहा जाता है।
अब आप जान चुके हैं की Share Market Kya Hai? अब सबसे बड़ा सवाल है कि Share Market कैसे काम करता है?
शेयर बाजार कैसे काम करता है?
सबसे पहले कंपनी शेयर बाजार में List होने के लिए आईपीओ (IPO) लाती है उसके बाद निर्धारित Date पर कंपनी Share Bajar में लिस्ट हो जाती है. एक बार जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती है तब उसके शेयर को कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में खरीद और बेच सकते हैं.
किसी भी व्यक्ति को शेयर बाजार में किसी शेयर को खरीदने या बेचने के लिए Demat & Trading Account Open करना पड़ता है. Demat अकाउंट एक Normal Bank अकाउंट के तरह ही होता है जो आप अपने Bank या किसी Broker के पास Open करा सकते हैं. जिस प्रकार आप अपने पैसे को अपने Bank Account में जमा करते हैं ठीक उसी प्रकार जब आप कोई भी शेयर खरीदते हैं तो वो आपके Demat अकाउंट में जमा होता है.
Share Market में किसी भी Share को खरीदना या बेचना बहुत ही आसान काम है ये आप अपने Android से सिर्फ 1 Click में कर सकते हैं।
जैसा कि हमलोग पहले ही जान चुके हैं की Share Buy या Sell करने के लिए आपके पास अपना Demat Account होना चाहिए।
Demat & Trading Account आप अपने Bank या किसी Broker के पास open कर सकते हैं। India में कई Broker हैं जहां आप अपना Demat Account Open करा सकते हैं।
जैसे:-
- Upstox
- Angel Broking
- Zerodha
- Paytm Money
- Sharekhan
ये सभी Broker India का Best Broker हैं जहां आप अपना Demat Account Open कर सकते हैं।
लेकीन कुछ Broker आपसे Demat Account Open करने के कुछ Charge करेंगे लेकीन यदि आप नीचे दिए गए Link 🖇️ से Upstox या Angel Broking में अपना Demat Account Open करते हैं तो उसमें आपको कोई Charge नहीं देना पड़ेगा साथ में AMC Charge भी Lifetime के लिए Free रहेंगे।
एक बार यदि आपका Demat Account Open हो जाता है तो ब्रोकर के तरफ से आपको ID & Password दिए जाते हैं इसके बाद आपको अपने Broker के App या Site को Login करना है Login करने के बाद आप Share Buy और Sell कर सकते हैं।
शेयर बाजार एक Risk से भरा हुआ बाजार है तो किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको कुछ चीजें जरूर जाननी चाहिए चलिए इसे हम Details में जानते हैं।
शेयर मार्केट में किसी शेयर को कब खरीदें?
Stock Market में किसी भी शेयर को Buy और Sell करने से पहले आपको निम्न चीजों को ध्यान में रखनी चाहिए।
- किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
- उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की History देख लें।
- उस कम्पनी के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें।
- उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले।
- कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें।
- इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें।
इसके अलावा आपको हमेशा शेयर के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। क्योंकी एक अच्छा शेयर Choose करने के लिए आपका अनुभव भी बहुत जरुरी है। आपको कभी भी इमोशनल होकर किसी भी शेयर को खरीदना या बेचना नहीं चाहिए।
शेयर बाजार में ऐसा बहुत बार देखा गया है कि बहुत से लोगों ने अपना पुरा पैसा गवां दिया है कई सुसाइड केस भी सामने आए हैं। इसलिए यदि आप शेयर बाजार में Invest करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी इक्ठा करनी चाहिए।
किसी भी चीज को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तो इसलिए शेयर बाजार में आप Invest तभी करें जब आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो।
इसके अलावा कुछ पॉपुलर Scam भी हुए हैं Share Market में जिसके बारे में आप जानकारी ले सकते हैं जैसे – Harshad Mehta Scam और केतन पारेख Sacm के बारे में जान सकते हैं।
अभी कुछ Time पहले Harshad Mehta Scam को लेकर एक Web Series आई है Scam 1992 इसको देखने के बाद Share Market के बारे में बहुत से लोग जान चुके हैं।
यदि आप Share Market को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए कई कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जायेंगें जिससे आप अच्छे से सिख सकते हैं।
लेकिन यदि आप खुद से Share Market सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Internet पर कई Videos & Article मिल जायेंगें जिससे आप Share Market के बारे में बिल्कुल Free में जानकारी ले सकते हैं।
लेकिन मेरा Suggestions ये है कि आप शुरुआत में Internet पर खुद से चीजें Search करके जितना ज्यादा हो सके Share Market के बारे में जानकारी ले सकते हैं या हमें भी Follow कर सकते हैं। इससे आपका Basic Of Stock Market क्लियर हो जायेगा।
जैसे:-
- Share Market क्या है?
- Share Market कैसे काम करता है?
- IPO क्या है?
- DEMAT ACCOUNT क्या है?
- Share Buy और Sell कैसे करें?
और फिर भी यदि आपको कोई दिक्कत होती है तो आप इसके लिए Paid Course भी ले सकते हैं और कुछ अच्छे Books भी खरीद सकते हैं।
Share Market Kya Hai इसके बारे में मैंने यहां पूरी जानकारी देने की कोशिश किया है। फिर भी यदि आपके अनुसार कोई Topic Miss है तो आप हमें इसके बारे में कमेंट्स में बता सकते हैं।
उम्मीद है की यह लेख आपके लिए Helpfull रही होगी यदि आपको लगता है की इसके बारे में आपके दोस्तों या रिलेटिव को भी जानकारी होनी चाहिए तो आप इस लेख Share Market Kya Hai Hindi को उन्हें Share कर सकते हैं।
और ऐसे ही जानकारी हमेशा पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
Thanks For Visit ❤️
Pingback: LIC IPO DETAILS :- निवेश से पहले जानिए आपके काम की 10 जरूरी बातें - Earn Money Hindi IPO
Pingback: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? Mutual Fund Kya Hai In Hindi. - Earn Money Hindi Mutual Fund
Pingback: Best Investment Options जो हर किसी को जाननी चाहिए | निवेश के ये 5 तरीके