Upcoming IPO 2022: आने वाले ये 4 IPO आपको बना सकते हैं मालामाल, निवेश करने पर मिल सकता है बंपर रिटर्न
Upcoming IPO to Invest in June 2022: आज हम आपको आने वाले 4 IPO के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है. साल के ये बड़े आईपीओ जून या जुलाई के महीने में आ सकते हैं.
Upcoming IPOs 2022 | Upcoming IPO In June 2022
Upcoming IPO to Invest in June 2022: पिछले साल की तरह ही इस साल भी कई बड़े आईपीओ स्टॉक मार्केट में आ रहे हैं। हाल ही में एलआईसी, कैंपस एक्टिवेयर, रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को लॉन्च किया है। आईपीओ में लिस्टिंग गेन की संभावना काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में कई लोग निवेश के लिए आईपीओ को अपनी पहली पसंद रखते हैं। कुछ समय पहले लिस्ट हुए कैंपस एक्टिवेयर, हरीओम पाइप ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
इसी कड़ी में आज हम आपको आने वाले आईपीओ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है। साल के ये बड़े आईपीओ जून या जुलाई के महीने में आ सकते हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश करते हैं, तो आपको इनके बारे में पता होना चाहिए।
आइए जानते हैं आने वाले इन आईपीओ के बारे में विस्तार से –
OYO Rooms IPO
इसे भी पढ़ें :-
Zomato का शेयर बन गया रॉकेट, 15% तक उछला स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, शानदार मुनाफा होगा