अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी का एक शेयर निफ्टी 50 रिजिग में एंट्री ले सकता है। 

अडानी का यह शेयर श्री सीमेंट की जगह ले सकता है। 

निफ्टी 50 रिजिग में एंट्री लेने वाले इस शेयर का नाम है :-अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) 

इंडेक्स में यह घोषणा अगस्त में की जाएगी और परिवर्तन 30 सितंबर से प्रभावी होंगे। 

ब्रोकरेज ने कहा, "जहां तीन शेयर फ्री फ्लोट मार्केट कैप मानदंड पर क्वालिफाई हुए हैं, वहीं अडानी एंटरप्राइजेज एफ एंड ओ सूची में होने के मामले में आगे है और श्री सीमेंट को रिप्लेस कर सकते हैं।"  

आपको बता दें कि अडानी एंटरप्राइसजेज के शेयर BSE पर 1.24% की तेजी के साथ 2,826.85 रुपये पर बंद हुए हैं। 

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 4.63% चढ़े हैं। इस साल YTD में यह शेयर 64.68% और पिछले एक महीने में 19.20% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 3,22,261.22 करोड़ रुपये है। 

इस तरह के बदलाव फरवरी-जुलाई की अवधि के लिए औसत फ्री फ्लोट (FF) मार्केट कैप को ध्यान में रखेंगे।  

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow