ब्रोकरेज ने कहा, "जहां तीन शेयर फ्री फ्लोट मार्केट कैप मानदंड पर क्वालिफाई हुए हैं, वहीं अडानी एंटरप्राइजेज एफ एंड ओ सूची में होने के मामले में आगे है और श्री सीमेंट को रिप्लेस कर सकते हैं।"
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 4.63% चढ़े हैं। इस साल YTD में यह शेयर 64.68% और पिछले एक महीने में 19.20% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 3,22,261.22 करोड़ रुपये है।