यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा की यहाँ समय का कितना महत्व होता है.

यदि आप किसी अच्छे शेयर में निवेश करके उसे लंबी अवधि के लिए Hold करते हैं तो आपको कई गुणा भी Return मिल सकता है.

यहाँ हमलोग ऐसे ही एक शेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिसने  महज 23 साल में ही 1 लाख को करोड़ों बना दिया है.

इस multibegger शेयर का नाम है अडानी एंटरप्राइजेज 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत साल 1999 में ₹6 थी जो अब ₹2182 का हो गया है. 

इस टाइम पीरियड में ये शेयर  निवेशकों को 35966 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

10 साल पहले 22 जून 2012 में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत ₹220 के लेवल पर थी.  

निफ़्टी इंडेक्स की सितंबर में रिव्यु होने वाली है और उसमें श्री सीमेंट की जगह अडानी एंटरप्राइजेज की एंट्री हो सकती है. 

एक्सपर्ट का कहना है कि एक बार निफ़्टी इंडेक्स में एंट्री हो जाने के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में और तेजी दर्ज की जा सकती है.