आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है
अडानी ग्रुप का यह शेयर पिछले चार साल में 29.45 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 6,171.65% का रिटर्न दिया है
यानि की यदि कोई निवेशक इस शेयर में चार साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता उसे आज 62.71 लाख रुपये का फायदा होता
इस Multibegger Stock का नाम है Adani Green Energy Ltd.
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले एक साल में 46.03% का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान यह शेयर 1264 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गया
हालांकि, पिछले एक महीने से यह बिकवाली के दौरा से गुजर रहा है और अब तक -35.10% टूट चुका है।
मार्केट के Experts का मानना है की ये शेयर आने वाले समय में फिर से निवेशकों को काफी मुनाफा कमा कर देगा
शेयर बाजार और निवेश की जानकारी हमेशा पाने के लिय हमारे Free Telegram Channel Join करें