इसी बीच अब खबरें हैं कि देश के दुसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप डिफेंस और एरोनॉटिक्स सेक्टर में भी दस्तक देने की तैयारी में है.
दरअसल, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स में 50% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्का सौदा कर लिया है.
वहीं इस डील को लेकर अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपनी मिलिट्री यूएवी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि बैंगलोर स्थित जनरल एरोनॉटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके तकनीक आधारित फसल सुरक्षा सेवाओं, फसल स्वास्थ्य निगरानी और उपज निगरानी सेवाओं के लिए रोबोटिक ड्रोन विकसित करती है.