अडानी ग्रुप (Adani group) और वॉलमार्ट इंक की फ्लिपकार्ट (Flipkart) यूनिट वेयरहाउसिंग और डेटा सेंटर से परे अपनी साझेदारी को नए डोमेन में विस्तारित करने के लिए बातचीत कर रही है। 

इसमें थोक ई-कॉमर्स और किराने का सामान और घरेलू सामान की सोर्सिंग शामिल है। 

अडानी एक रणनीतिक साझेदारी के लिए वॉलमार्ट के साथ एक नया समझौता कर सकता है, जिसके तहत फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट्स की एक चेन बेच सकता है। 

सूत्रों के मुताबिक,  इस साझेदारी के तहत जहां एक तरफ फ्लिपकार्ट के पास प्रोडक्ट्स की विस्तृत चेन तैयार होगा, जिसे वह रिटेल विक्रेताओं को बेच सकेगा।  

वहीं, दूसरी तरफ बल्कि कंपनी से नए थोक ग्राहक भी जुड़ेंगे, जो पैकेज्ड गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व्यवसायों में अडानी ग्रुप की कंपनियों से जुड़े हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, अडानी और फ्लिपकार्ट दोनों संयुक्त रूप से प्रस्तावित समझौते के अनुसार दुकानों और व्यापार मालिकों को थोक आधार पर माल की बिक्री का प्रबंधन करेंगे।  

बता दें कि यह साझेदारी ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अडानी की रणनीति का एक हिस्सा है। 

इस समझौते के तहत अडानी और वॉलमार्ट दोनों आनुपातिक आधार पर आय प्राप्त करेगा।