अभी के समय में Adani ग्रुप लगातार छोटी छोटी कंपनी को खरीदने के रेस में हैं.

इससे पहले भी दो कंपनियों को खरीदने की बात सामने आई थी जो है - SPPL & EREPL 

गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर (Adani power) और नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल पावर (JPL) दिवालिया कंपनी ...

थर्मल पावर प्लांट इंड-बाराथ थर्मल पावर (Ind-Barath Thermal) को खरीदने की रेस में आमने-सामने हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी ग्रुप और जिंदल ग्रुप इस कंपनी पर अपना दांव लगाना चाह रही है और इसे खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। 

Join Free telegram Channel For More Update :-

Arrow

जेपीएल और अडानी पावर दोनों ने इस कंपनी को खरीदने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) प्रस्तुत की है और बोली लगाने के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं।  

बता दें कि दिग्गज उद्योगपतियों में इलेक्ट्रिसिटी  की कमी के कारण संकटग्रस्त बिजली कंपनियों में रुचि बढ़ी है। 

सरकार भी मदद के लिए राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों को उन्हें फाइनेंस देने के लिए कहा  है।  

बता दें कि Ind-Barath Thermal इनसॉल्वेंट कंपनी है जिस पर भारी भरकम कर्ज है। 

कंपनी पर लेनदारों का 2,148 करोड़ रुपए बकाया है जिसमें से 21 फीसदी पंजाब नेशनल बैंक का, 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 18 फीसदी और बाकी बचा कर्ज बैंक ऑफ़ बड़ोदरा एक्सिस बैंक और केनरा बैंक की ओर से दिया गया है।