Adani Group ने  करीब 81 हजार करोड़ में खरीदा इन 2 सीमेंट बनाने वाली कंपनी को 

Adani Group  ने अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीद लिया है.

डील करीब 81 हजार करोड़ रुपए में हुई है.

भारत की ये दोनों दिग्गज कंपनियां स्विटजरलैंड की कंपनी Holcim ग्रुप की हैं

इस डील के बाद अडानी ग्रुप देश में दूसरे नंबर की सीमेंट उत्पादक कंपनी बन जाएगी.

मार्केट कैप के मुताबिक अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट भारत की तीसरे और चौथे नंबर की कंपनियां हैं.

दोनों कंपनियों को मिला दें तो इनकी उत्पादन क्षणता 70 मिलियन टन प्रति वर्ष है.

इस लिहाज से अब अडानी सीमेंट देश की टॉप की सीमेंट कंपनियों में शुमार हो गई हैं.

इस डील से अडानी ग्रुप भारतीय सीमेंट सेक्टर का बड़ा प्लेयर बन जाएगा