बाजार लुढ़कने से गौतम अडानी को भारी नुकसान का शामना करना पड़ा है

दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) में पिछले कुछ समय से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

इस बिकवाली का असर भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani की कंपनियों पर भी हुआ है.

Adani Group की 2 कंपनियां Adani Wilmar और Adani Power कुछ दिनों पहले तक इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दे रही थीं.

लेकिन उसके बाद बिकवाली की चपेट में आ गईं. इसके चलते दोनों कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया.

कुछ ही दिन पहले कंपनी का वैल्यू 1 लाख करोड़ से ऊपर हो चूका था लेकिन इस गिरावट के बाद कंपनी का एमकैप (Adani Wilmar MCap) 77,980 करोड़ रुपये है.

आज के शानदार तेजी के बाद Adani Power के अभी  की वैल्यू 98,216.95 करोड़ रुपये की  है. 

निवेश और शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी के लिय Learn more पर क्लिक करें.