भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

ग्रुप की कंपनी Adani Ports and Special Economic Zone के बोर्ड ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 250 फीसदी डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

कंपनी बोर्ड ने मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दो रुपये के पूर्ण  डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

मार्च, 2022 को समाप्त तिमाह में कंपनी का नेट प्रॉफिट 21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,024 करोड़ रुपये रहा.

जबकि रेवेन्यू छह फीसदी की तेजी के साथ 3,845 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान कंपनी का Ebitda 19% की गिरावट के साथ 1,858.8 करोड़ रुपये रहा।

अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 150,013.56 करोड़ रुपये है।

कंपनी का शेयर 25 मई को 5.60% गिरकर 710रु पर बंद हुआ है.

ऐसे ही जानकारी हमेशा पाते रहने की लिए हमारे फ्री टेलीग्राम Channel को ज्वाइन करें