मंगलवार के दिन अडानी पॉवर के शेयर में फिर से 3% की तेजी देखने को मिली है.
और इसके साथ ही आज के इसका नया 52 week हाई 343.90रु का हो चूका है.
बता दें की इस शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है की ..
इसे भी देखें :-
यह शेयर मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) की ग्लोबल इंडेक्स में शामिल हो चूका है.
इसके बाद से पिछले कई दिनों से इस शेयर में तेजी मिल रही है. और यह शेयर पिछले 1 महिना में 24% चढ़ चूका है.
इसके साथ कंपनी का Q4 में Profit कई गुणा बढ़ कर 4.65TCr का हो गया था जबकि DEC में इसका Profit 218.49Cr का ही था.
शेयर बाजार से संबन्धित टॉपिक ओअर हमेशा जानकरी पाने के लिए हमारे फ्री टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें