अडानी समूह के कई स्टॉक ने इस साल निवेशकों ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 

इस लिस्ट में अडानी पावर भी शामिल है। बुधवार को कंपनी के नई ऊंचाई पर पहुंच गए। 

पिछले दो दिनों के दौरान अडानी पावर के शेयरों में 6.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। 

इन दो दिनों में कंपनी के एक शेयर की कीमत 390 रुपये से बढ़कर 416 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 

एक्सपर्ट इस तेजी के पीछे बांग्लादेश से कनेक्शन  बता रहे हैं.

पिछले दिनों अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले थे। 

जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि इस साल पूर्वी भारत में एक कोयले से चलने वाले प्लांट से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात शुरू करने की योजना बनाई गई है। 

गौतम अडानी के ट्वीट के मुताबिक झारखंड स्थित 1600 मेगावाट की गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 को देश के विजय दिवस तक चालू करने की तैयारी है। 

इसी के बाद अडानी पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।  

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के फंडामेंटल शानदार हैं। डिमांड सप्लाई बढ़ने से उम्मीद है कि इस तिमाही कंपनी के आंकड़े शानदार रहेंगे। 

चार्ट पैटर्न पर कंपनी भविष्य में बुलिश नजर आ रही है। यानी आने वाले समय में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।  

जीसीएल सिक्योरिटीज़ के सीईओ रवि सिंघल के अनुसार,‘‘अडानी पावर चार्ट पैटर्न पर बुलिश नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।  

जिसके पास यह स्टॉक है उन्हे 385 रुपये पर टॉप लॉस को मेंटेन करते हुए 444 रुपये और 488 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड करने की सलाह दी जाती है।” 

अडानी पॉवर के शेयरों में साल 2022 में अबतक 300 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 102 रुपये के लेवल से 406 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। 

शेयर बाजार और निवेश की जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे फ्री Telegram Channel को join करें 

Arrow