Hindenburg रिपोर्ट को पब्लिश हुए आज एक महीना हो चुका है और इसका बुरा असर अभी भी Adani Group के शेयरों पर देखने को मिल रहा है.

बीते महीनेभर में ही गौतम अडानी के कई स्टॉक्स करीब 85 फीसदी तक गिर चुके हैं,

जबकि ग्रुप की मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच चुकी है.

महीनेभर में Adani Stocks में जो सुनामी आई है, उससे  शेयरों की कीमत अब उतनी ही रह गई है, जितना रिपोर्ट में इसे ओवरवैल्यूड बताया गया था

इनमें Adani Total Gas, Adani Green Energy और Adani Transmission के स्टॉक शामिल हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे बुरी हालात अडानी ग्रीन के शेयर की है. ये स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 3048 रुपये के स्तर से अब करीब 85 फीसदी नीचे आ चुका है.

बात करें Adani Total Gas के शेयर की तो 24 जनवरी से अडानी टोटल गैस कंपनी की मार्केट वैल्यू में 4.3 लाख करोड़ रुपये से कम होकर एक लाख करोड़ से भी नीचे आ गई है

स्टॉक प्राइस के लिहाज से देखें तो 24 जनवरी को Adani Total Share का भाव 3851.75 रुपये था, अब तक इसमें 80.68 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

 शुक्रवार को अडानी के इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा और इसका भाव गिरते हुए 751.80 रुपये पर पहुंच गया. 

अडानी बिल्मर (Adani Wilmar) को शेयर एक महीने में 572.65 रुपये से 36 फीसदी टूटकर अब 370.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Adani Power का स्टॉक इस अवधि में 47 फीसदी के करीब टूट चुका है और 275 रुपये से 147 रुपये पर आ गया है.

इसके अलावा ACC Cement का शेयर बीते 24 जनवरी को 2336 रुपये पर बंद हुआ था और अब ये 1725 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 

एक महीने में इसका भाव करीब 28 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. वहीं अडानी के पोर्टफोलियो में शामिल NDTV का स्टॉक हिंडनबर्ग के अटैक के बाद अब तक 30 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है

Adani Transmission का शेयर बीते 24 जनवरी को 2762.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

शुक्रवार 24 फरवरी को शेयर बाजार खुलने के साथ ही इसमें लोअर सर्किट लगा और इसकी कीमत 5 फीसदी कम होकर 712.30 रुपये रह गई. 

ऐसे ही शेयर बाजार और Business संबंधित न्यूज़ के लिए हम से जुड़े Telegram Channel पर 

Arrow