पिछले तीन दिनों से लाल निशान में कारोबार करने के बाद गुरुवार को BSE और NSE पर अडानी विल्मर के शेयर में 5% की तेजी आई है.

आज के तेजी के पीछे की सबसे बड़ी वजह है Edellwiess  की रिपोर्ट में जिसमें विल्मर को लेकर बड़ी बात कही गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार अबकि बार AMFI में LIC के साथ साथ Adani Wilmar बभी शामिल हो सकता है.

बता दें की AMFI द्वारा अगले महीने के पहले सप्ताह में नया वर्गीकरण जारी करने की उम्मीद है।

इसके साथ साथ ये भी खबर निकलर आई है की इस बार  Adani Wilmar का शेयर NIFTY Next  50 Index में शामिल हो सकता है 

और Nifty Next 50 का आगामी समीक्षा सितम्बर माह में होने वाला है.

इसके बाद ICICI Securities के तरफ से भी अडानी विल्मर के शेयर को Hold करने की सलाह दी गयी है.

यदि आप ऐसे ही जानकारी हमेशा पाना चाहते हैं तो आप हमारे Free Telgram को Join कर सकते हैं.