अडानी विल्मर के शेयर में पिछले आठ सत्रों में 30.61 फीसद की गिरावट आई थी।

आज भी  Adani Wilmar Share का शेयर एनएसई पर 5 फीसद की गिरावट के साथ 554.10 रुपये पर खुला।

बाद में यह 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ 612.40 रुपये पर पहुंच गया।

सके साथ ही अडानी विल्मर का मार्केट कैप बढ़कर 79,592 करोड़ रुपये हो गया।

इस शेयर में एक महीने में 6.13 फीसद की तेजी आई है, लेकिन एक हफ्ते में इसमें 14.46 फीसद की गिरावट भी दर्ज हुई है।

आज के सत्र से पहले, अडानी विल्मर के शेयर में पिछले आठ सत्रों में 30.61 फीसद की गिरावट आई थी।

यह 28 अप्रैल, 2022 को अपने सर्वकालिक उच्च हिट से 295 रुपये या 33.59 फिसद तक फिसल गया।

Brokerage KR Choksey Shares and Securities के तरफ से इसका Next टार्गेट 734 रुपया का दिया गया है