पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हो रही है. 

खासकर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं. इसके कारण कई नामी स्टॉक्स अभी घाटे में चल रहे हैं.

मार्केट को आउटपरफॉर्म करने वाले अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों पर लगातार लोअर सर्किट लग रहा है.

 आज मंगलवार को तो अडानी समूह (Adani Group) के सातों शेयर भारी नुकसान में रहे. 

BSE पर मंगलवार को कंपनी का शेयर पांच फीसदी टूटकर 583.25 रुपये के स्तर पर आ गया

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि कंपनी के मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं. लेकिन लिस्टिंग के बाद की तेजी यह दिखाती है कि यह स्टॉक पहले ही महंगा है.

Edelweiss Research ने 559 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ अगले 12 महीने तक इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी थी.

शेयर बाजार और निवेश से संबंधित जानकारी के लिए फॉलो करें