Adani Wilmar के शेयर में गिरावट की 3 बड़ी वजह 

कुछ दिन पहले ही अदानी विल्मर कंपनी का IPO आया था जिसका प्राइस Band 218 से 230 का था 

Listing के बाद इसका High Price 878रु तक का मिला है यानि 380%से ज्यादा का Return दिया है 

लेकिन पिछले कई दिनों से शेयर में गिरावट मिल रही अभी इसका Current Price 646.20रु का है.

यानि ये शेयर अपने Top Price से 26%गिर चूका जिसकी कई वजह है 

पहली वजह ये है की इसका Q4 का रिजल्ट में इसके Profit में गिरावट मिली है 

दूसरी वजह Market भी है क्योंकि शेयर मार्केट में अभी बिकवाली दिखाई दे रही है.

तीसरी वजह ये है की इस शेयर में लोग अभी प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं साथ में Experts ने पहले ही गिरावट के संकेत दिए थे.

ऐसे ही जानकारी हमेशा पाने के लिय हमें Telegram पर Follow करें .