कितना गिरेगा ये मल्टीबैगर अडानी स्टॉक? लगातार चौथे दिन Lower Circuit.
महज 3 महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी
हालांकि पिछले एक सप्ताह से इसकी हालत खराब है. ऑल टाइम हाई
छूने के बाद से इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हो रही है. इस कारण आज सोमवार को लगातार चौथे सेशन में अडानी विल्मर के स्टॉक पर लोअर सर्किट लग गया.
पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक के रेट हाइक (RBI Rate Hike) के अप्रत्याशित ऐलान के बाद से ही बाजार पर प्रेशर बना हुआ है.
दोनों प्रमुख सूचकांक आज भी गिरे हुए हैं. दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ की. बाद में बाजार में कुछ Recovery देखने को मिली
इसके साथ अडानी विल्मर का शेयर लगातार गिर रहा है और आज ये शेयर 613.90 पर बंद हुआ है
ऐसे ही जानकारी हमेशा पाने के लिय हमें Telegram पर Follow करें .