आज हमलोग बात करेंगे अदानी विल्मर और रूचि सोया शेयर के बारे में.

अडानी विल्मर (Adani Wilmer Share Price) और रूचि सोया (Ruch Soya) उन कुछ स्टाॅक में से एक है।  

जिस पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहती हैं। उसकी बड़ी वजह इन दोनों कंपनियों का बड़े समूह का हिस्सा होना है। 

जहां अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप का पैसा लगा है। वहीं, रूचि सोया के पीछे पतंजलि का हाथ है। 

बता दें, हाल ही में रूचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) कर दिया गया है। 

अगर हम बात करें अडानी विल्मर के नेट प्राॅफिट की तो मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी का झटका लगा है। 

दूसरी तरफ बाबा रामदेव की मालिकाना हक वाली कंपनी पतंजलि फूड्स (रूचि सोया) का नेट प्राॅफिट मार्च 2022 की तिमाही में 314.33 करोड़ रुपये था। 

जबकि एक साल पहले यानी मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी को 41.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

16.10 रुपये के लेवल से अबतक इस स्टाॅक की कीमतों में 6391% की उछाल देखने को मिली है। 

इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टाॅक में 23% की उछाल देखने को मिली है।  

इस हिसाब से Longterm में रूचि सोया शेयर में निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ है.

लेकिन आपको दोनों में से किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले Research करनी है यहाँ हमलोग सलाह नहीं दे रहे हैं.

अगली स्टोरी देखने के लिए View More पर क्लिक करें 

Arrow