IPO की रेश में अब स्‍पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Aether Industries भी अपना आईपीओ लॉन्‍च करने जा रही है.

Aether Industries स्पेशियलटी केमिकल्स बनाती है. यह देश में कुछ केमिकल बनाने वाली इकलौती कंपनी है जैसे कि..

4एमईपी, एमएमबीसी, ओटीबीएन, एन-ऑक्टिल-डी-ग्लूकामीन, डेल्टा-वलेरेक्टोन और बाइफेन्थ्रिन एल्कोहॉल.

सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 प्रोडक्ट हैं.

जिनकी बिक्री 17 से अधिक देशों की 30 कंपनियां और 100 से अधिक घरेलू कंपनियों को की जाती हैं.

2019 - 2,032.77 2020 - 3,037.81 2021 - 4,537.89 2022 (9M) - 4,493.15

2019 - 233.35 2020 - 399.56 2021 - 711.19 2022 (9M) - 829.06

Revenue (M):- 

Revenue (M):- 

profit (M):-

IPO में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गुजरात के सूरत में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकता करने और वर्किंग कैपिटल की फंडिंग के लिए किया जाएगा.

Aether Industries IPO 24 मई को लॉन्‍च होगा और निवेशक 26 मई तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे.

कंपनी ने इश्यू प्राइस 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ बोली के लिए 23 मई से खुलेगा

एथर इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए ₹808.04 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

जिसमें Fresh Issue ₹627.00 Cr और OFS ₹181.04 Cr रहने वाला है.

इस IPO में QIB के लिए 50% , Retail के लिय 35% और NII के लिय 15% शेयर ऑफर किया जायेगा 

इसके 1 Lot में 23 शेयर रहेंगे और निवेशकों को कम से कम 23 शेयर के लिए Apply करना होगा .

शेयर बाजार और IPO से Related जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे Free  Telegram Channel को ज्वाइन करें