दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में भारत के दो ही उद्योगपति शामिल हैं।

एक मुकेश अंबानी तो दूसरे गौतम अडानी।

मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज छीनने वाले गौतम अडानी फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग दोनों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं,

गौतम अडानी की Net Worth जानने के लिय Read More पर क्लिक करें.

जबिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए है तो ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं।

दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के साथ ही इस साल कमाई के मामले में भी अव्वल रहे हैं।

ताजा रिपोर्टके अनुसार अडानी का कुल नेटवर्थ 105.8 अरब डॉलर है। जबकि अंबानी का 97.6 अरब डॉलर।

अडानी की संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के मुकाबले करीब 92 अरब डॉलर कम है।

इस साल अबतक वह अपनी संपत्ति में 25.7 बिलियन डॉलर का इजाफा कर चुके हैं।

वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति इस दौरान केवल 5.59 बिलियन डॉलर ही बढ़ी है।