अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीद लिया है.

डील करीब 81 हजार करोड़ रुपए में हुई है. अडाणी ग्रुप की तरफ से ये अबतक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

सीमेंट में ग्रोथ का बहुत चांस है?

भारत में सीमेंट की खपत केवल 242 किलोग्राम प्रति व्यक्ति है, जबकि वैश्विक औसत 525..

किलोग्राम प्रति व्यक्ति की तुलना में, भारत में सीमेंट क्षेत्र के विकास की महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं।

साथ ही  अगले कई दशकों में सीमेंट क्षेत्र के विकास को जारी रखने की उम्मीद है।

अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट दोनों कंपनियां भारत में सबसे मजबूत ब्रांडों में से हैं,

अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट दोनों कंपनियां भारत में सबसे मजबूत ब्रांडों में से हैं,

यानि की यदि देखा जाए तो अडानी ने इन दोनों कंपनियों को खरीद कर एक नए सेक्टर में अपना कदम रख दिया है.

जिसमें आने वाले समय में काफी ग्रोथ की संभवना है.