फार्मा सेक्टर के इन शेयरों में होगी मोटी कमाई.

देश का फार्मा (दवाएं आदि) निर्यात चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 6.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2022-23 में भारत से दवाओं आदि के निर्यात में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। 

फार्मेक्सिल के डायरेक्टर जनरल उदय भास्कर ने  से कहा, ''पहली तिमाही में हमारा निर्यात आठ प्रतिशत बढ़ा है। 

अमेरिका को हमारा निर्यात 3.6 प्रतिशत बढ़ा है। हमारे कुल निर्यात में अमेरिका का हिस्सा करीब 30 प्रतिशत है।'' 

ऐसे में आइए डालते हैं एक नजर कुछ फार्मा स्टाॅक पर जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।  

इस साल इस फार्मा कंपनी ने BSE में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 

1-  Jagsonpal Pharmaceuticals लिमिटेड 

1-  Jagsonpal Pharmaceuticals लिमिटेड 

साल 2022 में कंपनी के शेयर का भाव 179.10 रुपये से 345.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 93% का रिटर्न निवेशकों को मिला है। 

1-  Jagsonpal Pharmaceuticals लिमिटेड 

1-  Jagsonpal Pharmaceuticals लिमिटेड 

इस कंपनी के शेयरों ने भी इस साल इंवेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव इस साल की शुरुआत में 39 रुपये था। 

2- lactoes India लिमिटेड 

2- lactoes India लिमिटेड 

जोकि अब बढ़कर 75.65 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों 93.97% रिटर्न मिला है।  

2- lactoes India लिमिटेड 

2- lactoes India लिमिटेड 

Syschem इंडिया के शेयरों ने भी निवेशकों को साल 2022 में अच्छा रिटर्न दिया है। 

3- Sychem India 

3- Sychem India 

कंपनी के शेयरों ने BSE में इस साल 67.38% का रिटर्न दिया है। 

3- Sychem India 

3- Sychem India