केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों ने अब तक 80,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

कंपनी के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 

अगर किसी व्यक्ति ने 10 अगस्त 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9 करोड़ रुपये होता। 

इस कंपनी का नाम है  दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) यह शेयर पिछले 5 साल में  1,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न लोगों को दिया है।  

वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है।  

कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 3020 रुपये है। अभी ये शेयर 52 वीक लो पर ट्रेड कर रहा है. 

पिछले 6 महीने में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर करीब 12 फीसदी लुढ़क गए हैं। 

Experts की माने तो ये शेयर Long Term में अच्छा Return देगा और गिरावट में निवेश का अच्छा मौका है.