फार्मा कंपनी Divi’s Lab को Q4 में 894.6 करोड़ का Profit हुआ है.

यह वित्त वर्ष 2020-21 में हुए कंपनी को हुए 502 करोड़ रुपये के लाभ से 78.2 फीसदी अधिक है.

वित्त वर्ष में कंपनी कुल आय 9074 करोड़ रुपये रही. जो वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को प्राप्त आय 7,032 करोड़ रुपये से 29 फीसदी अधिक है.

पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का प्रोफिट आफ्टर टैक्स 2960 करोड़ रुपये रहा है.

जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1984 करोड़ रुपये था. इसमें भी 49 फीसदी की वृद्धि हुई है.

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है.

यानि की कंपनी अपने Face Value 2 रुपया पर 1500% का Dividend प्रति शेयर पर बांटेगी.

कंपनी का Current शेयर प्राइस 3894रु का है और पिछले 5 साल में 615% का Return दिया है. 

Share Market और निवेश  से संबंधित Topic पर हमेशा जानकारी पाने के लिय फी Telegram चैनल ज्वाइन करें.