जानिए एलन मस्क के पास कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है संपत्ति
फोर्ब्स ने हाल ही में जो लिस्ट जारी की थी उसमे 2668 लोगों को बिलेनियर की लिस्ट में रखा गया था।
फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में एलन मस्क पहले नंबर पर हैं।
एलन मस्क ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर(
3368 अरब रुपए)
में खरीद लिया है.
फोर्ब्स के अनुसार एलन मस्क के पास कुल 273 बिलियन डॉलर है।
यानि भारतीय रुपयों में अगर एलन मस्क की कुल संपत्ति की बात करें तो यह तकरीबन 22758 अरब रुपए है।
एलन मस्क की संपत्ति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यह कई देशों की कुल जीडीपी से भी कही अधिक है।
एलन मस्क की कुल संपत्ति पाकिस्तान, नेपाल श्रीलंका, यूक्रेन, जैसे देशों की कुल जीडीपी से कहीं अधिक है।