बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। 

फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि इसकी कहानी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना 'इमरजेंसी' को काफी करीब से छूने की कोशिश होगी। 

कंगना इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं 

इस फिल्म का फर्स्ट लुक शामने आ चूका है जिसमें इंदिरा गांधी के रूप में कंगना काफी आकर्षित लग रही हैं।  

कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस तस्वीर में कंगना 'इंदिरा गांधी' बनी हुई हैं। 

इस लुक को देखने के बाद यह कहना आसान है कि कंगना फिल्म में 'इंदिरा गांधी' बनकर धमाल मचाती हुई नजर आएंगी। 

इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। 

दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।' 

बता दें की कंगना खुद ही इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी।