डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra की आज यानी 1 जून को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. 

आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपये था, जबकि इसका शेयर आज बीएसई पर 271 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. 

यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर 6 फीसदी या 15 रुपये रिटर्न मिला है. 

मौजूदा मार्केट कंडीशंस के लिहाज से निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस भी मिला था. 

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि 

eMudhra भारत का सबसे बड़ा लाइसेंस सर्टिफाइड अथॉरिटी है और Microsoft, Mozilla, Apple और Adobe जैसी प्रसिद्ध ब्राउजर्स और डॉक्युमेंट प्रॉसेसिंग सॉफ्टवेयर कंपनियों द्वारा सीधे मान्यता प्राप्त एकमात्र भारतीय कंपनी है.  

अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो आपके पोर्टफोलियो के लिए यह शेयर बेहतर है. जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन किया था, वे 260 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं. 

बता दें की वित्त वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ईमुद्रा भारत में सबसे बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी है.  

शेयर बाजार और निवेश से संबंधित जानकारी हमेशा पाने के लिए हमारे Free Telegram Channel Join करें