राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर पर एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

शानदार तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर पर कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।  

यह शेयर साउथ इंडियन बैंक का है। इसका नाम फेडरल बैंक (FB) है।  

शुक्रवार को एनएसई पर फेडरल बैंक  के शेयर ₹98.65 के स्तर पर बंद हुए, जो अपने पिछले बंद ₹97.20 से 1.49% अधिक है।  

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक फेडरल बैंक ने अपने 1QFY23 परिणाम घोषित किए हैं, 

जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने ₹ 130 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है 

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

जो कि इसके मौजूदा बाजार मूल्य से 31% ज्यादा है 

वहीं, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसका टारगेट ₹128 प्रति शेयर तय किया है। 

मार्च 2022 तिमाही के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस दक्षिण भारतीय बैंक के शेयर हैं 

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक में 2,10,00,000 या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

हालांकि, व्यक्तिगत क्षमता में राकेश झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक के 5,47,21,060 शेयर या बैंक में 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है 

झुनझुनवाला दंपति की इस दक्षिण भारतीय बैंक में 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।