शेयर बाजार में लिस्टेड एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 कारोबारी दिन में 80% का रिटर्न दे चुके हैं। 

सिर्फ गुरुवार के कारोबार में कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी रही। इस तेजी के पीछे कंपनी का लिया गया एक अहम फैसला है। 

दरअसल, Forbes and Company के बोर्ड ने 65 रुपये प्रति शेयर यानी 650% का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी 65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने निवेशकों को मुनाफा बांटेगी। 

Forbes and Company ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 अगस्त, 2022 को हुई अपनी बैठक में सेबी (लिस्टिंग) के नियमन 42 के अनुसार ₹65 प्रति इक्विटी शेयर (650%) के विशेष अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है। 

25 अगस्त, 2022 को 'रिकॉर्ड तिथि' के रूप में तय किया है ताकि पात्र शेयरधारकों का पता लगाया जा सके। 

Forbes and Company के शेयर में लगातार आई तेजी की वजह से गुरुवार को इसका भाव 758.50 रुपये के स्तर तक गया। 

यह शेयर के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 978.36 करोड़ रुपये है। 

बता दें कि फोर्ब्स एंड कंपनी लिमिटेड, भारतीय समूह शापूरजी पल्लोनजी समूह का हिस्सा है। इसे पहले फोर्ब्स गोकक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर पिछले साल अगस्त में ₹207 के स्तर से एक साल की अवधि में 210% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।