गौतम अडानी किसी नामी परिवार से नहीं आते. उनकी सफलता की कहानी उन्होंने खुद लिखी.

Gautam Adani गूगल के फाउंडर्स और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं 

हालाँकि गौतम अडानी कभी अपने कारोबार, कभी अपनी संपति तो कभी राजनेताओं के आरोपों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. 

वे रिलायंस ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी को भी मात देते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. 

गौतम अडानी किसी नामी परिवार से नहीं आते. उनकी सफलता की कहानी उन्होंने खुद लिखी. 

एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वहां तक पहुंचने का सफ़र आसान नहीं रहा. 

गौतम अडानी के पिता शांतिलाल अडानी एक छोटे कारोबारी थे और माँ शांति अडानी गृहणी थीं. 

चूँकि गौतम अडानी सात भाई-बहन थे इसीलिए परिवार तंगी का सामना कर रहा था. 

पढाई बिच में छोड़कर मुंबई पहुंचकर अडानी ने डायमंड सॉर्टर के रूप में नौकरी की.  

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow

नौकरी के दौरान वे समझ चुके थे कि केवल नौकरी से अपने सपने पूरे नहीं किये जा सकते हैं. न ही इससे वे बड़ा आदमी बन सकते हैं. 

इसके बाद उन्होंने मुंबई के झवेरी बाजार में अपनी डायमंड ब्रोकरेज फार्म की शुरुआत की. यही से उनके अमीर बनने का सफ़र शुरू हुआ. 

देश कभी भी 26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज होटल पर हुआ आतंकी हमला नहीं भूल सकता है. उस हमले में कई लोग मारे गए थे. 

जब यह आतंकी हमला हुआ था, तब गौतम अडानी भी ताज होटल के अन्दर थे 

अडानी ने एक बार उस हादसे के बारे में बताया था कि वे इस दौरान अहमदाबाद में स्थित अपने परिवार से बात कर रहे थे. 

इसके बाद उसी दिन वे अपने प्राइवेट एयरक्राफ्ट से अहमदाबाद पहुंचे. जहाँ उन्होंने बताया कि मौत उनसे केवल 15 फीट की दूरी पर थी.  

अडानी ग्रुप केवल बिजनेस में ही आगे नहीं है. बल्कि वे मानव कल्याण के लिए भी अग्रसर रहते हैं. वे अडानी फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 40 लाख बच्चों की देखरेख करते हैं. 

गौतम अडानी की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने वायुसेना के लिए घातक बम तैयार किये हैं. जिसका नाम है गौरव बम और गौतम बम 

गौतम अडानी को आज के दौर का धीरू भाई अम्बानी भी कहा जाता है. 

क्योंकि दोनों ही किसी भी कारोबारी घराने से नहीं थे. उन्होंने ही बिजनेस शुरू किया. कई क्षेत्रों में काम काम किया.