गौतम अडानी का   जीवन परिचय

गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के रतनपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ.

उनके पिता का नाम शान्तिलाल जैन एवं माता का नाम शान्ता जैन अदाणी है और उनके सात भाई-बहन हैं।

वर्ष 1978 में युवा गौतम अदाणी (Gautam Adani) मुंबई आये | उन्होंने 2 से 3 साल महेन्द्र ब्रधर्स के लिए एक Dimond Shorter के तौर पर काम किया.

उसके बाद उन्होंने ज़वेरी बाज़ार में खुद की Dimond Brokerage Firm शुरू की

वर्ष 1988 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) नें अदाणी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की

वर्ष 1995 में उन्होंने पहली जेटी का स्थापन किया.आज अदाणी कंपनी (APSEZ) सब से बड़ी निजी मल्टी पोर्ट ऑपरेटर है

वर्ष 1996 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) नें Adani power limited के पावर बिज़नस आर्म की स्थापना की

आज अडानी की कुल संपति 10 अरब डॉलर की है और वो कई कंपनियों के मालिक हैं