भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी अब दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में शामिल अकेले भारतीय रह गए हैं. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप टेन रईसों की सूची से बाहर हो गए हैं. 

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के कारण माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति में 2.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 

इसके साथ ही वह फिर से दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

अब उनकी कुल संपत्ति $116 अरब हो गई है. 

कुछ दिनों पहले बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के टॉप टेन रईसों की सूची में चौथे पायदान पर आने वाले भारतीय कारोबारी गौतम अडानी एक बार फिर से पांचवें नंबर पर आ गए हैं. 

गौतम अडानी की संपत्ति में भी $1.46 अरब की वृद्धि हुई है  

इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति बिल गेट्स के बराबर करीब $116 हो गई है. 

Join Free Telegram Channel For More Updae

Arrow

ब्लूमबर्ग बिलियन प्लेयर्स इंडेक्स में दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क शीर्ष पर बरकरार हैं.  

एलन मस्क की कुल संपत्ति 4.36 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 248 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. 

दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

उनकी संपत्ति 1.36 अरब डॉलर बढ़ी है और अब यह 146 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. 

दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर लुई बिट्टन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं.  

पिछले हफ्ते उनकी संपत्ति 5.79 अरब डॉलर बढ़ी है और अब वे कुल 143 अरब डॉलर के मालिक हैं. 

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में $104 की संपत्ति के साथ ही लैरी पेज छठे नंबर पर, $102 की संपत्ति के साथ दिग्गज निवेशक वारेन बफे सातवें नंबर पर मौजूद हैं. 

करीब $100 की संपत्ति के साथ गूगल के फाउंडर सर्गी ब्रेन आठवें नंबर पर, स्टीव बालमर नौवें नंबर पर और लैरी एलिसन दसवें नंबर पर मौजूद हैं. 

एशिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले दिनों $1.5 अरब की वृद्धि हुई है.  

इसके बाद भी वह $87 अरब की संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं.  

मुकेश अंबानी इस वक्त दुनिया में 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.