आपने ये कहावत तो जरुर सुना होगा की "कोई धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता "

लेकिन महज कुछ ही लोग हैं जो असल जीवन में इसे उतारते हैं और अपनी किस्मत खुद लिखते हैं. 

ऐसे ही एक कहानी है भारत के सबसे मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी की, जो तंग गलियों से निकलकर आज दुनिया भर में पहचाने जाते हैं. 

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था. 

अडानी का परिवार बेहद संपन्न नहीं था इसलिए वो उस दौरान अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते थे. 

अपनी पढ़ाई बीच में अधूरी छोड़कर अडानी एक दिन कुछ पैसे लेकर मुंबई आ गए, उस वक्त वो महज 18 साल के थे. मुंबई जाकर वह  हिंद्रा ब्रदर्स में महज तीन सौ रुपये सैलरी पर काम करने लगे. 

उन्होंने 20 साल की उम्र में ही हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोल लिया. 

शेयर मार्किट और निवेश के बारे में जानकारी के लिए हमारे Free Telegram Channel को Join करें.

Arrow

फिर भाई मनसुखलाल के कहने पर अडानी मुंबई से अहमदाबाद आकर भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे. फिर पीवीसी इंपोर्ट का सफल बिजनेस शुरू हुआ. 

जब प्लास्टिक कारोबार से पूंजी इकट्ठा हुई, तो 1988 में गौतम ने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की नींव शुरू की.  

धीरे-धीरे एक्सपोर्ट का कारोबार गति पकड़ता रहा, उन्होंने पोर्ट सहित कई कारोबार में हाथ डाले तो हर जगह सफलता नसीब हुई.

अडानी ग्रुप का कारोबाद दुनिया भर में फैला हुआ है, और अडानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है  

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज 100 बिलियन  डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में शुमार हैं. 

ADANI GROUP DEAL :- अडाणी समूह का बड़ा दांव, इन दो कंपनियों को खरीदा

Arrow

यह भी पढ़ें :- 

यह भी पढ़ें :-