दुनियां भर के शेयर बाजारों उथल-पुथल का असर दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में भी देखने को मिला रहा है। 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में गुरुवार सुबह तक  रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच  नेटवर्थ का फासला बढ़ गया। 

अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चयरमैन मुकेश अंबानी वॉरेन बफेट से पिछड़कर 8वें स्थान पर आ गए हैं।  

अंबानी को बुधवार को 2.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। 

आज उनकी कुल संपति $93.0 B है.

मुकेश अंबानी का इस दिवालिया कंपनी पर दांव! ₹200 तक चढ़ गया शेयर, एक दिन में 92% का रिटर्न

Arrow

यह भी देखें 

यह भी देखें 

वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में 3.6 अरब डॉलर की सेंध लगी है और अब उनके पास 95 अरब डॉलर की दौलत है। 

वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति बढ़कर $96.6 B की हो गई है। 

और अडानी फोर्ब्स के अमीरों की सूची में 5वें नंबर पर पहुँच गए हैं.

शेयर बाजार और निवेश से जुडी जानकारी के लिए हमारे Free Telegram Channel को Join करें 

Arrow

यानि Realtime में अंबानी अडानी से 3.6बिलियन डॉलर पीछे चल रहे हैं.