दुनिया के टॉप 5 दौलतमंद अरबपतियों में शामिल हो चुके गौतम अडानी आने वाले दिनों में बिल गेट्स को पछाड़ सकते हैं।
दरअसल, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के दौलत का अंतर एक बार फिर कम हो गया है।
अहम बात ये है कि बीते कुछ दिनों से गौतम अडानी की दौलत बढ़ रही है, जबकि बिल गेट्स की दौलत कम हो रही है।
टॉप 3 अरबपतियों की बात करें तो एलन मस्क 247 बिलियन डॉलर के साथ रैंकिंग में टॉप पर हैं। इसके अलावा अमेजन के जेफ बेजोस की दौलत..
139 बिलियन डॉलर है और वह दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत 124 बिलियन डॉलर है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत 120 बिलियन डॉलर है और उनकी रैंकिंग 5वीं है।
बिल गेट्स की बात करें तो 123 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 4वें सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वह 10वें सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 96.4 बिलियन डॉलर है।
Download करें Upstox और Open करें अपना Free Demat Account
अपना पहला शेयर खरीदें मात्र 5 मिनट में
Upstox