HDFC Bank का शेयर पिछले 6 महीने से लगातार गिर रहा है. 6 महीने में लगभग 8.3% की गिरावट हुई है.

मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

ICICI Securities ने इसका टारगेट प्राइस ₹1,955 रखा है और स्टॉक पर खरीद की सिफारिश की है। 

यानी अभी दांव लगाने से करीबन 41 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है।  

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है, "रिटेल बैंकिंग में HDFC बैंक ने भारत का पहला डिजिटल एंड-टू-एंड कार लोन डिलीवर इंजन लॉन्च किया है। 

बैंक गोल्ड लोन के लिए अपनी वितरण उपस्थिति को भी 3 गुना बढ़ा देगा और Q4FY23 तक पूरे भारत में उत्पाद पेश करेगा।''  ब्रोकरेज के मुताबिक “रणनीति भौगोलिक विस्तार, बाजार हिस्सेदारी हासिल करने, ग्राहक अधिग्रहण और गांव में गहरी पैठ बनाने पर केंद्रित है।"

HDFC Bank Limited का मार्केट कैप 7,66,314.71 करोड़ रुपये है। एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है। 

वर्तमान में यह शेयर 1,380.25 रुपये पर है।