हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना खुद का एक घर हो। वह अपने खुद के घर में रहे।
लेकिन महगाई के इस दौर में खुद के घर को खरीद पाना बड़ा ही मुश्किल काम लगता है। जब इनकम लिमिटेड हो तो घर बनाने का सपना अधूरा रह जाता है।
लेकिन इसका Solution है Home Loan जो लिमिटेड इनकम वाले परिवार के घर खरीदने के सपने को साकार करती है.
भारत में लगभग सभी बैंक के Home Loan ऑफर करती हैं। जहां से कोई भी व्यक्ति लोन लेकर अपने लिए एक नया घर बना सकता है। या फिर अपने पुराने घर की मरम्मत करवा सकता है।
वैसे तो भारत में Home Loan कोई भी ले सकता है। लेकिन बैंके सिर्फ उन लोगों को ही लोन उपलब्ध कराती हैं, जो उनकी शर्तों को पूरा करते हैं। हर कंपनी की लोन देने की शर्तें अलग अलग हो सकती हैं।
लगभग सभी बैंक आपके इनकम के आधार पर लोन उपलब्ध कराती है। सामान्यतः आपकी इनकम का 40% आपके दैनिक खर्च के लिए छोड़ कर बचे 60% पर बैंक लोन उपलब्ध कराते है। इसके अतिरिक्त बैंक लोन की गणना आपके प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट के आधार पर भी करते है।
– यदि आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा नहीं है। या आपने इससे पहले लिए गए किसी लोन का भुगतान करने में लेटलतीफी की है। तो इसका बैंक लोन देते समय चेक करते हैं।
– हर बैंक की नौकरी पेशा और अपना खुद का स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए अलग अलग नियम हो सकते हैं।
Allahabad Bank- 8.70% से 8.75%Andhra Bank- 8.80% से 8.95%Axis Bank- 8.90% से 9.10%