एक स्मॉलकैप पेनी स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। 

क्योंकि इस कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) और अडानी टोटल गैस लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड (IOAGPL) से ऑर्डर मिला है।  

इस कंपनी का नाम है - विकास लाइफकेयर 

यह ऑर्डर, विकास लाइफकेयर की सहायक कंपनी (सब्सिडियरी) जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। 

कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुए कुछ स्टॉक मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।  

शेयर इंडिया में वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है, 'विकास लाइफकेयर लगातार नए सेक्टरों में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। 

इस वजह से आने वाले सालों में कंपनी के बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। 

इसके साथ ही, कंपनी ने बेहतर इबिट्डा मार्जिन के साथ सालाना आधार पर शानदार फाइनेंशियल रिजल्ट्स दिए हैं। 

च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि चार्ट पैटर्न पर विकास लाइफकेयर का स्टॉक रेंज-बाउंड दिख रहा है 

फिलहाल, कंपनी का शेयर 4 से 8 रुपये की रेंज में मूव कर रहा है। 8 रुपये के ऊपर क्लोजिंग होने पर कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा सकती है। 

जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर हैं, उन्हें 4 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ कंपनी के शेयरों को होल्ड करना चाहिए। 

जो लोग कंपनी के शेयरों में एंट्री करना चाहते हैं, उन्हें 8 रुपये के ऊपर क्लोजिंग होने पर कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए। 

विकास लाइफकेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 3.05 रुपये है। 

कंपनी का मार्केट कैप 616 करोड़ रुपये है।  

Join Free Telegram Channel For More Update

Arrow