इस साल अब तक शेयर बाजार के Return निवेशकों के लिए निराशजनक ही रहें हैं .

Nifty 50 अब तक काफी ऊपर निसह करने के बाद 1.88% तक का Return दिया है.

जिसके वजह से ज्यादातर शेयर ने निवेशकों को निराश ही किया है.

वहीँ बाजार में कुछ ऐसे शेयर भी हैं जो निवेशकों को मोटा पैसा बन कर दिया है.

उसमे से एक शेयर है - कामा होल्डिंग (Kama Holding).

इस शेयर में इस साल अब तक 17% से ज्यादा का Return मिल चूका है. 

लेकिन इस बार कंपनी शेयर के परफार्मेंस की वजह से नहीं बल्कि डिविडेंड (Dividend) की वजह से चर्चा में है। 

कंपनी ने हाल ही में बोर्ड की मीटिंग में डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया था। अब कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है।  

कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को कितना डिविडेंड देगी इस पर अंतिम फैसना 22 अगस्त को होने जा रही बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। 

लेकिन शेयरहोल्डर्स के लिए अपडेट है कि 30 अगस्त की तारीख को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

कामा होल्डिंग का शेयर अभी 12,449 पर ट्रेड कर रहा है जबकि इसका 52 वीक हाई 12,880 का है.